Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर क्लब संरक्षक एमजेएफ लायन एसएन शर्मा का किया सम्मान

झुंझुनूं (21 जुलाई 2024)। लॉयन्स क्लब झुंझुनू के संरक्षक एमजेएफ लॉयन एसएन शर्मा का सम्मान गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बगड़ रोड स्थित पंसारी लायंस अस्पताल में रविवार दोपहर को आयोजित सभा में किया गया। गुरु पूर्णिमा की महत्ता के बारे में पूर्व अध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगिड़ एवं पूर्व कोषाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़ ने बताया ईसी के साथ क्लब संरक्षक एमजेएफ लॉयन एसएन शर्मा ने आशीर्वचन के रूप में अपना उद्बोधन दिया। सभा में तीन लायन सदस्य भागीरथ प्रसाद जांगिड़, शिव कुमार शर्मा एवं रतनलाल शर्मा का उनके जन्म दिवस के अवसर पर दुपट्टा ओढ़ाकर गमला लगा हुआ पौधा भेटंकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा लायन डॉक्टर बबीता कुमावत, क्लब सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष किशन लाल जांगिड़, जॉन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, भागीरथ प्रसाद जांगिड, शिवकुमार जांगिड़, शकुंतला पुरोहित, राम प्रताप कुमावत, महीपाल सिंह, सुरेश मोदी, एमजेएफ नरेंद्र व्यास, विनीता शर्मा, लायन डॉक्टर देवेंद्र शेखावत, डाक्टर एनएस नरुका, डाक्टर उम्मेद सिंह शेखावत, एमजेएफ लॉयन डॉ.डी.एन.तुलस्यान, एमजेएफ लॉयन उमर कुरेशी, रतनलाल शर्मा, रमेश जांगिड़, कैलाश चंद्र सिंघानिया, रघुनाथ पोद्दार, शिव कुमार शर्मा एवं ओमप्रकाश जांगिड़ सहित अन्य जन उपस्थित थे जिन्होंने क्लब संरक्षक एमजेएफ लायन एसएन शर्मा को गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए उनसे आशीर्वाद लिया।

लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में 21 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे अन्नपूर्णा रसोई नगर परिषद झुंझुनूं में पीडीजी एमजेएफ लायन एसके केजडीवाल के आर्थिक सौजन्य से 50 प्रभुजनों को निशुल्क भोजन भी करवाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.