Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
चिनमयी गोपाल ने किया जिला कलक्टर पद का कार्यभार ग्रहण
अधिकारियों को योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश
झुंझुनू (08 जनवरी 2024)। नवगांतुक जिला कलक्टर सुश्री चिनमयी गोपाल ने सोमवार को जिले के जिला कलक्टर के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बैठक कर जिले में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ साथ सरकार की अन्य फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति जानी। जिला कलक्टर ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में पात्र व्यक्ति को लाभ मिले ये उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने विभागावार सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में फीड बैक लेते हुए अधिकारियों से कहा कि हर व्यक्ति को उनकी पात्रता के अनुसार लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग कर लोगों को लाभान्वित करवाया जाएगा। उन्होंने जिले में सरकारी स्कूल में शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने, आर्थिक रूप से गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा एवं कोचिंग तथा डिजिटल लाईबेरी की भी व्यवस्था करने की बात कही।