Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, । सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में सीवरेज लाइन के कार्य कराए जाएंगे। इस पर 42.30 करोड़ रुपए की लागत आएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
गहलोत की स्वीकृति के अनुसार 42.30 करोड़ रुपए में से 28.70 करोड़ रुपए का वित्त पोषण राजस्थान शहरी विकास निधि-द्वितीय से किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के अंतर्गत कंवर्जेंस के आधार पर 13.60 करोड़ रुपए (भारत सरकार 6.80 करोड़ रुपए, राज्य सरकार 4.49 करोड़ रुपए, नगरीय निकाय लक्ष्मणगढ़ 2.31 करोड़ रुपए) व्यय किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी।