Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी – प्रदेश में नहरी तंत्र होगा मजबूत
6 कार्यों के लिए 381.74 करोड़ रुपए स्वीकृत
जयपुर,। राज्य सरकार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जल तंत्र के विकास एवं सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के नहरी तंत्र से संबंधित 6 परियोजनाओं के कार्यों के लिए 381.74 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।
गहलोत की इस स्वीकृति से खारी फीडर की क्षमता बढ़ाकर राजसमंद बांध में जल उपलब्धता के लिए 79.94 करोड़ रुपए, नर्मदा कैनाल प्रोजेक्ट के बालेरा व सांचोर लिफ्ट डिस्ट्रीब्यूटरी सिस्टम के लिए 17.60 करोड़ रुपए, भीमगुढ़ा डिस्ट्रीब्यूटरी सिस्टम के टेल माइनर्स के लिए 8.05 करोड़ रुपए, राटोडा डिस्ट्रीब्यूटरी सिस्टम के माइनर्स के लिए 14.43 करोड़ रुपए, मानकी डिस्ट्रीब्यूटरी सिस्टम 20.47 करोड़ रुपए एवं बारां जिले में पार्वती मुख्य केनाल के सुदृढ़ीकरण के लिए 241.25 करोड़ रुपए के कार्य किए जाएंगे।
लूणी के गुड़ा विश्नोईयान में फिल्टर प्लांट का होगा कार्य
जोधपुर के लूणी स्थित गुड़ा विश्नोईयान में बड़ा तालाब के पास फिल्टर प्लांट का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 123.53 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे जल वितरण व्यवस्था सुदृढ़ होगी और 70 गांव एवं 148 ढाणियां लाभान्वित होंगी।
इसके अंतर्गत रॉ-वाटर ट्रंक मेन लाइन, वाटर राइजिंग मेन पाइपलाइन, रॉ-वाटर रिजर्वेयर, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, क्लीयर वाटर रिजर्वेयर, पम्प एवं मशीनरी तथा विद्युतीकरण आदि से सम्बन्धित कार्य होंगे।