Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं (7 अप्रैल 2025)। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार को जयपुर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं जिले को टीबी उन्मूलन की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर एवं डीटीओ डॉ विजय मांजू ने प्राप्त किया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिला कलक्टर रामावतार मीणा के मार्गदर्शन में जिले में चलाए गए टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में सराहनीय कार्य किया गया जिसकी बदौलत सोमवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित होने का मौका मिला। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि विभाग की पूरी टीम ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में बढ़ चढ़ कर पूरे जोश के साथ कार्य किया। टीबी कंट्रोल यूनिट की पूरी टीम सभी बीसीएमओ, बीपीएम, सीएचसी, पीएचसी यूपीएचसी एवं एचडब्ल्यूसी प्रभारी एएनएम आशा तक ने सराहनीय कार्य किया और आमजन ने सहभागिता निभाई। विभाग की पूरी टीम इस सम्मान की हकदार हैं। इनके कार्यों के बदौलत जिले की 144 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करवाया जा सका।
कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, देश के जाने माने एवं मशहूर लिवर विशेषज्ञ डॉ शरीन अनेक अधिकारीगण एवं राजस्थान भर से आए हुए लोग मौजूद थे।