Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, (22 सितम्बर 2023)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में विभिन्न निर्माण कार्याें के लिए 10.84 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की प्रशिक्षण क्षमता 500 से 1000 बढ़ाने के लिए यह स्वीकृति दी गई है।
इस राशि से पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में पानी और बिजली के कनेक्शन, प्रशिक्षणार्थियों के लिए मैन बैरिक, बैण्ड प्लाटून के लिए बैरिक, सीवरेज तथा क्लासरूम का निर्माण एवं फर्नीचर आदि की खरीद की जाएगी।
मुख्यमंत्री गहलोत की इस स्वीकृति से पुलिसकर्मियों की कार्य क्षमता एवं दक्षता में वृद्धि होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।