Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

सीबीएसई टॉपर एवं मेघावी विद्यार्थियों का किया अभिनन्दन

माल्यार्पण कर मोमेन्टो प्रदान किये, परिजनों ने जताया आभार

पाली,(18 माई 2025)। हाल ही केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्ड्री एवं सीनियर सैकण्ड्री परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये हैं। इनमें से सैकण्ड्री परीक्षा में पाली जिले के दो टॉपर विद्यार्थी क्रमशः अथर्व गुप्ता एवं नमन सांवल सहित कॉलोनी के अन्य मेघावी विद्यार्थियों का कॉलोनी वासियों ने जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया तथा उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रेषित की। सुभाष नगर बी स्थित उम्मेद मिल हाउसिंग सोसायटी के अथर्व गुप्ता पुत्र पीयूष गुप्ता ने सम्पूर्ण पाली जिले में 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा मिल सोसायटी निवासी ही नमन सांवल पुत्र भरत सांवल ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, जो सभी स्थानीय निवासियों के लिये बहुत ही गर्व की बात है। उम्मेद मिल हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा तथा सचिव के. सी. सैनी ने जानकारी देते हुये बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ विकास अधिकारी के पुत्र अथर्व गुप्ता तथा व्यवसायी पिता भरत सांवल के पुत्र नमन सांवल ने पूरी मिल सोसायटी का जिले मे नाम रोशन किया है तथा सभी कॉलोनी निवासी अथर्व एवं नमन को बधाईयां एवं शुभकामनायें दे रहे हेैंं।
इसी के चलते मिल सोसायटी वासियों ने सीबीएसई के दोनों टॉपर्स सहित मिल सोसायटी के सभी मेघावी विद्यार्थियों का अभिनन्दन सामरोह भी आयोजित किया। मिल सोसायटी स्थित वृंदावन वाटिका में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सोसायटी के समस्त मेघावी विद्यार्थियों का माल्यार्पण किया गया एवं उन्हें मोमेन्टो प्रदान किये गये। अभिनन्दन समारोह ने सभी मेघावी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता की कहानियां साझा की तथा उनकी सफलता का पूरा श्रेय माता पिता, परिवारजनों ,शिक्षकों एवं दोस्तों को दिया। मेघावी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता पर मिले स्वागत एवं अभिनन्दन पर सोसायटी निवासियों का आभार प्रकट किया तथा आगे भी और अधिक मेहनत करने का संदेश दिया। मेघावी विद्यार्थियों के परिवारजनों ने भी मिल सोसायटी वासियों का आभार प्रकट किया।

अभिनन्दन कार्यक्रम में सीनियर सैकण्डी एवं सेैकण्ड्री परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर क्रमशः भव्य राठी पुत्र नीरज राठी, युवराज मूलचंदानी पुत्र नरेश मूलचंदानी, लव शारड़ा पुत्र रमेश शारड़ा, उदिता खन्ना पुत्री दिनकर खन्ना, परी खन्ना पुत्री दिनकर खन्ना का अभिनन्दन किया गया तथा मिल सोसायटी के ही भानुप्रताप सिंह राठौड़ पुत्र जितेन्द्रसिंह राठौड़ तथा योजना पुत्री जगन्नाथ लाला के कॉर्पोरेट सैक्टर में नियुक्ति मिलने पर उनका भी अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम संचालन में मिल सोसायटी सचिव के.सी. सैनी, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ लाला, कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्रंिसंह राठौड़, पीयूष गुप्ता, गोपाल मंत्री, नीरू शेखावत, सुनिता सैन, जिस्मा जोन, ज्योति राठी, पिंकी मंत्री, टीना मूलचंदानी, मनीषा शारड़ा, अनिता मून्दड़ा, दीप्ती खन्ना, अन्जु माहेश्वरी, दीपा सांवल, जानकी मूलचंदानी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.