Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं,(09 सितंबर 2023)। कांग्रेस सेवादल नवलगढ़ द्वारा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सचिव मोइनुदीन खान के नेतृत्व में बिजली विभाग के एक्स ई एन हरिराम कालेर को ज्ञापन देकर नवलगढ़ क्षेत्र मे बिजली के पुराने जर्जर व लोहे के खंबे बदलने, मुख्य मार्गों मे ढीले तारों को टाइट व ऊंचा करने तथा खम्बो को सपोर्ट के लिए लगाए जाने वाले स्टे के तार मे साइकल इंसुलेटर लगवाने की मांग की है जिससे खंबो मे करंट आने, स्टे के तार से करंट का तार टच हो जाने तथा ढीले तारों से वाहन टच होकर वाहन मे करंट तथा आग लगने की घटनाओं से घटित दुर्घटनाओं की पुनरावृति न हो तथा कोई बड़ा हादसा न हो पाए ज्ञापन देने वालों में ब्लाक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष बाबूलाल टाईगर, कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मन्ना लाल सैनी, पूर्व पार्षद आरिफ खत्री, ब्लाक कांग्रेस सेवादल के महासचिव सुरेश सेन, ब्लाक सचिव रामनिवास सिंगोदिया, ब्लाक सचिव ताहिर खत्री, ब्लाक संयुक्त सचिव सुखदेव सैनी, विकास कुमावत, फूलचंद सैनी,फारूक, नारू सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।