Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

पोषण माह में राजस्थान का राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन

पोषण एक सेवा कार्य इसे समर्पित भाव से किया जाना चाहिए - शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग

जयपुर, (30 सितम्बर 2024)। महिला एवं बाल विकास शासन सचिव महेन्द्र सोनी ने सोमवार को ललित कला अकादमी के सभागार में आयोजित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पोषण मेला 2024 को सम्बोधित करते हुए कहा कि पोषण माह में राजस्थान राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
शासन सचिव ने कहा कि राजस्थान अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर 6 वें स्थान पर है। उन्होंने सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षकों और कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कुपोषण से बचाव के लिए पोषण जैसे सेवा के पुनीत कार्य का अवसर मिलना गर्व का विषय है। इसे समर्पित भाव से किया जाना चाहिए।
सोनी ने कहा कि पोषण के निर्धारित मापदंडों का पालन करके ही बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उचित पोषण से ही देश की आने वाली पीढ़ीयों का भविष्य उज्ज्वल बन सकेगा।
निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ओपी बुनकर ने जयपुर जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पोषण मेले तथा जिला स्तरीय पोषण माह के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए पोषण की गुणवत्ता और उसके महत्व को उजागर किया।
उन्होंने कहा कि उचित पोषण के अभाव में कई सारी बीमारियां बच्चों, किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को हो सकती हैं। उन्होंने उक्त स्थिति से बचाव के लिए सरकार की ओर से उपलब्ध करवाये जा रहे पोषाहार को बहुत उपयोगी और गुणकारी बताया।
जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पोषण मेला 2024 के आयोजन की अध्यक्षता कर रहे महिला एवं बाल विकास शासन सचिव महेंद्र सोनी एवं आईसीडीएस निदेशक एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अति​थि ओपी बुनकर ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षक, ब्लॉक कॉर्डिनेटर को प्रशंसा पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम में उपनिदेशक जयपुर, दूदू एवं कोटपूतली – बहरोड, जयपुर जिले के सभी सीडीपीओ महिला पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में पोषण माह से संबंधित रंगोली, पोस्टर एवं पोषण की रेसिपी का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पोषण माह से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तथा सही उत्तर देने वालों को पुरस्कार प्रदान किये गए। इसके साथ जयपुर शहर की चार परियोजनाओं से सबसे अधिक रेसिपी आइटम्स का प्रदर्शन किए गए तथा उनको भी पुरस्कार प्रदान किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.