Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (05 जुलाई 2024)। भारतीय डाक विभाग द्वारा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए अभिकर्ता तथा क्षेत्र अधिकारी का व्यवसाय करने के लिए योग्य अभ्यर्थियों (पुरुष व महिला) को 10 जुलाई 2024 को सुबह 10 बजे व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है। झुंझुनू मंडल के डाकघर अधीक्षक ने बताया कि अभिकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता-10 वी कक्षा उतीर्ण, न्यूनतम उम्र-18- वर्ष, तथा क्षेत्र अधिकारी के लिए किसी भी विभाग से सेवानिवृत या भार मुक्त (भारतीय डाक विभाग के भार मुक्त जीडीएस भी शामिल) उम्र की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी को शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज (मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 10 वी कक्षा उतीर्ण की मूल अंक तालिका), 3 पासपोर्ट साइज़ के फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होवें।