Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृषकों को मिलेगा पुरस्कार

झुंझुनू, (5 जुलाई 2024)। कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृषकों को राज्य, जिला तथा पंचायत समिति स्तर पर चयन कर पुरस्कृत जाएगा। राज्य, जिला एवं पंचायत समिति स्तरीय प्रत्येक पुरस्कार के लिए कृषक को क्रमशः 50 हजार, 25 हजार एवं 10 हजार रूपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए जिले की ग्यारह पंचायत समितियों (झुन्झनु, अलसीसर, मण्डावा नवलगढ, उदयपुरवाटी, चिड़ावा, पिलानी, सूरजगढ, खेतड़ी, सिंघाना व बुहाना) में से प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर पांच गतिविधियों- कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, जैविक खेती और नवाचारी खेती, में से प्रत्येक गतिविधि के लिए एक-एक कृषक कुल 05 कृषकों का चयन किया जायेगा। पंचायत समिति स्तर पर चयनित कृषकों में से 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों को (प्रत्येक गतिविधि हेतु 02 सर्वश्रेष्ठ कृषक) को जिला स्तर पर चयनित किया जायेगा। राज्य स्तर के पुरस्कार हेतु जिला स्तर पर प्रथम स्तर के चयनित सर्वश्रेष्ठ कृषकों में से प्रत्येक गतिविधिवार हेतु 2-2 कृषकों का चयन किया जावेगा। इस प्रकार राज्य स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर 5-5 (कुल 10) उत्कृष्ठ कृषकों का चयन प्रत्येक गतिविधिवार कर पुरस्कृत किया जावेगा। इससे न केवल किसानों में गुणवत्त्तायुक्त अधिक उत्पादन करने की प्रतिस्पर्धा बढेगी बल्कि किसान हाइटेक व नवाचारी खेती करने को भी प्रेरित होंगे।
उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. विजयपाल कस्वां ने बताया कि जिन कृषकों को वर्ष 2009-10 से 2023-24 तक की अवधि में आत्मा योजनान्तर्गत पंचायत समिति, जिला एवं राज्य स्तर के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा चुका है वह कृषक वर्ष 2024-25 के पुरस्कार के लिए पात्र नही होगा। पुरस्कार के लिए कृषक अपना आवेदन सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) झुन्झुनू, चिड़ावा, नवलगढ उप निदेशक उद्यान, झुन्झुन व स्थानीय सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक को प्रस्तुत कर सकते हैं। पुरस्कार के लिए कृषक स्वंय अथवा निर्वाचित जन प्रतिनिधियों, संस्थाओ, विभाग यदि किसी कृषक को उक्त सम्मान के योग्य समझते है, तो वह कृषक का नाम, कार्य विवरण, जनआधार कार्ड की प्रतिलिपि, जमाबन्दी 6 माह से पूरानी नहींं हो, बैंक पास बुक की प्रतिलिपि एवं अन्य जानकारियां देते हुए 31 अगस्त 2024 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.