Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

आईटी एप्लीकेशन व सॉफ्टवेयर हेतु प्रशासनिक एवं आईटी नोडल अधिकारी नियुक्त

चूरू, । जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने आदेश जारी कर विधानसभा आम चुनाव -2023 के लिए आईटी एप्लीकेशन व सॉफ्टवेयर के लिए प्रशासनिक एवं आईटी नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।

जारी आदेशानुसार ईआरओ-नेट के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम को प्रशासनिक व जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी देवेश कुमार अग्रवाल को आईटी नोडल, ईटीपीबीएमएस के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर मीणा को प्रशासनिक व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार गरवा को आईटी नोडल अधिकारी, सी-विजिल के लिए प्रशिक्षु आईएएस सक्षम गोयल को प्रशासनिक व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी नरेश कुमार छिंपी को आईटी नोडल अधिकारी, ईएसएमएस (सीजर मैनेजमेंट) के लिए सुजानगढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ साख को प्रशासनिक व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार गरवा को आईटी नोडल अधिकारी, ईएमएस 2.0 (ईवीएम) के लिए राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार को प्रशासनिक व सहायक प्रोग्रामर नारायण प्रसाद को आईटी नोडल अधिकारी, वेबकास्टिंग के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर मीणा को प्रशासनिक व सूचना प्रौद्याोगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार गरवा को आईटी नोडल अधिकारी, एनकॉर के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम को प्रशासनिक व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी नरेश कुमार छिंपी को आईटी नोडल अधिकारी, सुविधा (परमिशन एवं नोमिनेशन) के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम को प्रशासनिक व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार गरवा को आईटी नोडल अधिकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने नोडल अधिकारियों को आईटी एप्लीकेशन व सॉफटवेयर संबंधी समस्त कार्य संपादित करने के निर्देश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.