Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
चूरू, । जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने आदेश जारी कर विधानसभा आम चुनाव -2023 के लिए आईटी एप्लीकेशन व सॉफ्टवेयर के लिए प्रशासनिक एवं आईटी नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।
जारी आदेशानुसार ईआरओ-नेट के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम को प्रशासनिक व जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी देवेश कुमार अग्रवाल को आईटी नोडल, ईटीपीबीएमएस के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर मीणा को प्रशासनिक व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार गरवा को आईटी नोडल अधिकारी, सी-विजिल के लिए प्रशिक्षु आईएएस सक्षम गोयल को प्रशासनिक व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी नरेश कुमार छिंपी को आईटी नोडल अधिकारी, ईएसएमएस (सीजर मैनेजमेंट) के लिए सुजानगढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ साख को प्रशासनिक व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार गरवा को आईटी नोडल अधिकारी, ईएमएस 2.0 (ईवीएम) के लिए राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार को प्रशासनिक व सहायक प्रोग्रामर नारायण प्रसाद को आईटी नोडल अधिकारी, वेबकास्टिंग के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर मीणा को प्रशासनिक व सूचना प्रौद्याोगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार गरवा को आईटी नोडल अधिकारी, एनकॉर के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम को प्रशासनिक व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी नरेश कुमार छिंपी को आईटी नोडल अधिकारी, सुविधा (परमिशन एवं नोमिनेशन) के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम को प्रशासनिक व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार गरवा को आईटी नोडल अधिकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने नोडल अधिकारियों को आईटी एप्लीकेशन व सॉफटवेयर संबंधी समस्त कार्य संपादित करने के निर्देश दिए हैं।