Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
चिड़ावा,(04 अगस्त 2024)। परम पूज्य आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बाल कृष्ण जी का जन्म दिन आज रविवार 04.8.2024 को पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला इकाई झुंझुनू एवं श्री कृष्णा पंचगव्य योग प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र चिड़ावा के संयुक्त तत्वावधान में भगिणियां जोहड़, पिलानी रोड स्थित पं० गणेशनारायण बावलिया बाबा की पावन तपोस्थली पर प्रातः सवा छह बजे से विशेष योगाभ्यास सत्र के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मा भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि जिला प्रभारी राम पाल सिहाग व रायसिहं तोगड़ा ने बताया कि इस अवसर पर गोल्ड मेडलिस्ट योग खिलाड़ी सुदेश खरडिया शिष्या भारत स्वाभिमान व योगासना भारत जिला सचिव डां. प्रीतम सिंह खुंगाई के निर्देशन में आकाश योग केंद्र बलौदा के पवन भारतीय, विशाल बेरला, टीना, मोहित, मौसम, कनिका , वंदना, हिमांशु द्वारा व लक्ष्य गुरुकुल स्पोर्ट्स एकेडमी झाझडिया की ढाणी के निदेशक विजेन्द्र शास्त्री व सुमन मान के निर्देशन में लक्ष्य गुरुकुल की मोनिका, लक्ष्य, डिम्पल, तमन्ना, कामना, प्रिया, मनीषा, भवानी, नव्या, हर्ष, चंचल, नितिन, शानवी, द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से योग के आसनों की प्रस्तुति दी गई । वरिष्ठ योग शिक्षकों के द्वारा प्राणायाम व योगाभ्यास के साथ साथ विभिन्न जड़ी बूटियों के औषधीय गुणों के बारे में जानकारी दी गई तथा हर दिन (एक पौधा, एक पेड़) सेहत के नाम वृक्षारोपण अभियान के विशेष सत्र का शुभारंभ किया गया! इस अवसर पर रामपाल सिहाग [जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान ],रायसिहं तोगड़ा [जिलाध्यक्ष पतंजलि योग समिति]
रणवीर सिहं [संरक्षक भारत स्वाभिमान], जमनसिहं [जिला प्रभारी किसान सेवा समिति], पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान ट्रस्ट तहसील इकाई चिड़ावा के तहसील प्रभारी एवं श्री कृष्णा पंचगव्य योग प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के संचालक डॉक्टर गणेश चेतीवाल, हेतराम राजोरिया, विजेश पूनिया, वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया, युवा भारत के सहजिला प्रभारी राकेश कुमार, पतंजलि जिला मीडिया प्रभारी मनोहर लाल जांगिड़,जय सिंह झाझडिया, चिरंजी लाल, मनोज कुमार सैनी,बीरबल सिंह,राकेश कुमार,वंदना कुमारी, संजेश शर्मा, रेखा शर्मा, सुलोचना शर्मा,ओम प्रकाश जांगिड़, हजारीलाल, बजरंग लाल शर्मा, बसंत लाल सैनी, बलवीर शर्मा, अचला शर्मा रामप्रताप सैनी, हेतराम पायल, ओम प्रकाश स्वामी, हिमांशी, तमन्ना, मनीषा, मोनिका, डिंपल चित्रा, उदय, पवन कुमार, विशाल, मोहित सहित पर्यावरण प्रेमी एवं पतंजलि कार्यकर्ताओं व योग साधकों ने भाग लिया ! पर्यावरण मित्र जयसिहं झाझडि़या व किसान प्रभारी जमन सिहं तहसील प्रभारी गणेश चेतीवाल ने विभिन जड़ी बूटियां जैसे तुलसी, अमृता गिलोय, मीठा नीम, चिरौंजी, ग्वारपाठा, मोरिंगा,पत्थरचट्टा, गोखरू, पुनर्नवा सहित अनेक औषधीयों के पौधो का निःशुल्क वितरण किया ! कार्यक्रम की समापन बेला पर समाधि स्थल प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण किया गया। धन्यवाद। ओम शांति। ओम शांति।। ओम शांति।।