Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

राजस्थान विश्वविद्यालय में एबीवीपी की गुण्डागर्दी नहीं चलेगी ।

जयपुर, (19 फ़रवरी 2024)। राजस्थान विश्वविद्यालय में 13 फ़रवरी को फैज़ अहमद फैज़ के जन्मदिन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रों के ऊपर किये गए हमले के विरोध में संयुक्त प्रदर्शन में हिस्सेदारी की गयी।

प्रदर्शन में भगतसिंह स्टडी सर्किल के साथी संदीप ने बात रखते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो भाजपा की छात्र इकाई है वो छात्र संगठन न होकर असल में गुण्डो की टोली है जो अपनी आका पार्टी के फ़ासीवादी एजेण्डे को विश्वविद्यालय में लागू करने में लगी है।
आज देश के अलग अलग विश्वविद्यालयों में छात्रों के जनवादी अधिकारों पर हो रहे हमलों में विद्यार्थी परिषद और विश्विद्यालय प्रशासन का गठजोड़ किसी से छुपा नहीं है। फिर चाहे दिल्ली विश्वविद्यालय,जेएनयू में छात्रों पर होने वाले हमले हो या या बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन पर हमला हो।

संस्कार का ढोंग करने वाले इस संगठन का चाल -चरित्र- चेहरा तो आए दिन इसके कुकर्मों से बेनकाब होते आया है। हाल ही में राजस्थान के जोधपुर विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ बलात्कार की घटना में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का ही नाम सामने आया था। 13 फ़रवरी को राजस्थान विश्वविद्यालय में हुई घटना में भी विद्यार्थी परिषद के गुण्डो ने यूनिवर्सिटी के छात्रा के साथ बदसलूकी की थी।असल में “जैसी नींव वैसी इमारत” की यह मुहावरा इस परिदृश्य में बिल्‍कुल सटीक बैठता है। हाथरस से लेकर कठुआ और अब बृजभूषण के मामले में इनकी आका मोदी सरकार का रवैया भाजपा–आरएसएस के घोर स्त्री विरोधी, बलात्कारी मानसिकता को दर्शाता है। यही वज़ह है कि पिछले कुछ सालों में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में बेतहाशा इज़ाफ़ा हुआ है। बलात्कार, मोरल पुलिसिंग से लेकर सोशल मीडिया ट्रोलिंग तक महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं।

आज सभी कैंपस के जनवादी माहौल को खराब करने की इस कोशिश का विरोध करने की ज़रूरत है। आज ज़रूरत है कि सभी प्रगतिशील छात्र- नौजवान अपनी एकजुटता कायम करके इन गुण्डो को कैम्पस से खदेड़े।
प्रदर्शन के बाद उप कुलपति को एबीवीपी के गुण्डो के खिलाफ़ त्वरित कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.