Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर एवं लायंस क्लब झुंझुनू के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा
झुंझुनू,(16 मार्च 2024)। शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर एवं लायंस क्लब झुंझुनू के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय सुशीला देवी तुलस्यान धर्मपत्नी केशर देव तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र एमजेएफ लायन डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं परिवारजन के सौजन्य से 17 मार्च 2024 रविवार को प्राप्त 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक बगड़ रोड स्थित पंसारी लायंस अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंशुल पाटोदिया, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष वैष्णव, रीड की हड्डी रोड विशेषज्ञ डॉक्टर नितिन गोयल एवं किडनी एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कविश शर्मा शिविर में आए हुए रोगियों की जांच कर निशुल्क चिकित्सा परामर्श उपचार देंगे।
जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़ एवं सचिव भागीरथ प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि शिविर में आवश्यकता अनुसार ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी एवं बीएमडी, हड्डियों में कैल्शियम की जांच आदि भी आए हुए रोगियों की की जाएगी।