Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

डालमिया संस्थान द्वारा 8 गांवों के 1922 किसानों को रबी कृषि आदान वितरण

रबी कृषि आदान वितरण कार्यक्रम के तहत रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा चिड़ावा के गांव जखोड़ा, श्री अमरपुरा, नारनौद, महरमपुर, गिडानिया, नरहड़, खेमू की ढाणी एंव पदमपुरा के 1922 किसानों को द्वारा रबी कृषि आदान वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मवीर डूडी सहायक निदेशक कृषि ने किसानों को सम्बोधित करते हुए नवीन तकनीकियों, उन्नत बीजों कि किस्म, खेत की गहरी जुताई का महत्व, बीजोपचार की विधी, उन्नत खाद, दवाईयाँ आदि की जानकारी दी साथ ही जैविक खाद जैसे वर्मी कम्पोस्ट, वेस्ट डी कम्पोजर आदि की जानकारी देते हुए उनका महत्व समझाया। इसके साथ ही कृषि विभाग से जुड़ी सभी सरकारी योजनाओं की जानकारियां और बागवानी से जुड़ी सारी जानकारियां, फसलों एंव फलदार पौधों में आने वाले रोगों एंव रोकथाम के बारे में विस्तार से चर्चा की।
विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी रणसिंह चौधरी, चिड़ावा ने उपस्थित सभी किसानों को सम्बोधित करते हुए संस्थान द्वारा गांवों के विकास कार्यों की ओर उठाये जा रहे कदम की सराहना की और जो भी वर्षाजल संग्रहण, समन्वित कृषि परियोजना, बागवानी, महिला सशक्तिकरण, नशामुक्त समाज, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में विकास कार्य किये जा रहे है उसमें सभी ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सभी को आगे आकर सहयोग करने के लिए कहा।
कार्यक्रम में संस्थान के परियोजना प्रबंधक ने किसानों को बताया कि संस्थान हमेशा किसानों के लिए कार्य करती आयी है और भविष्य में जब भी किसी प्रकार की कृषि, जल या पर्यावरण संबधी समस्या हो तो संस्थान हमेशा उनके साथ है।
संस्थान के जल संसाधन एंव ग्रामिण विकास समन्वयक संजय शर्मा ने भी वर्षाजल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एंव स्वच्छता पर अपने विचार रखे।
संचालनकर्ता के तौर पर कार्यक्रम में संस्थान के कृषि पर्यवेक्षक राकेश महला ने किसानों को प्रशिक्षण देते हुए सभी किसानों को किसान उत्पादन संगठन एंव सरकारी योजनाओं एवं रबी फसलों की बुवाई से लेकर उत्पादन तक और फसलों में आने वाले रोगो के निदान के बारे में पूर्ण जानकारीयां विस्तार से समझायी।
इस अवसर पर संस्थान के पर्यवेक्षक सोमवीर लाम्बा, अजय बलवद, रविन कुमार, बलवान सिंह और, नरेश आलडिया उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.