Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

जिला कलक्टर ने प्रशासन शहर के संग शिविर के तहत की जनसुनवाई

(झुंझुनूं, 29 अक्टूबर) जिला कलेक्टर उमरदीन खान चिड़ावा नगर पालिका क्षेत्र में आयोजित प्रशासन शहरों के संग शिविर का निरीक्षण करने शुक्रवार को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आमजन की विस्तार से समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर उनके समाधान करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पार्षदों और आमजन से बातचीत करते हुए पट्टे संबंधी शंकाओं का भी निराकरण किया। जिला कलेक्टर के ‘डाउन टू अर्थ’ अंदाज को देखकर वहां मौजूद आमजन ने जिला कलेक्टर की तारीफ करते की। लोगों ने कहा कि वे (जिला कलक्टर) महीने में एक बार इस तरह आकर मौके पर समस्याओं का समाधान करवाएं। शिविर में नगर पालिका चेयरपर्सन सुमित्रा सैनी, पार्षद सतपाल जांगिड़ समेत आमजन ने पाइपलाइन लीकेज और विभिन्न वार्डों में गंदे पानी की सप्लाई की बात कही, जिस पर जिला कलेक्टर ने और सहायक अभियंता को मौके पर बुलाया और व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पेयजल आपूर्ति के बारे शिकायतों को देखते हुए जलदाय विभाग के एक्सईएन को सप्ताह में 2 दिन प्रशासन शहर के संग शिविर के तहत चिड़ावा में ड्यूटी देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वार्ड नंबर 6 में वाल खराब होने पर सप्लाई सुचारू नहीं होने पर सहायक अभियंता जलदाय विभाग को तुरंत मौके पर जाकर समाधान करने के निर्देश दिए। वहीं स्टेशन रोड से कबूतर खाना तक की मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एनके जोशी से दूरभाष पर बात कर स्थिति जानी। जिस पर एस.ई. ने बताया कि सड़क की स्वीकृति जारी हो चुकी है। मौके पर मौजूद आमजन ने सरकारी अस्पताल में भीड़ के चलते रजिस्ट्रेशन काउंटर बढ़ाने की मांग रखी, जिस पर जिला कलेक्टर यूडी खान ने सीएमएचओ डॉ. छोटे लाल गुर्जर को दूरभाष पर शनिवार शाम तक अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन काउंटर लगाने के निर्देश दिए। वहीं बिजली के खंभे टूटे होने की शिकायत पर भी उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं को तलब कर समाधान करने के निर्देश दिए। पेयजल आपूर्ति को लेकर जिला कलेक्टर काफी सख्त नजर आए और ठेकेदारों पर नियंत्रण नहीं की शिकायत पर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता पर नाराजगी जता।ई उन्होंने शिविर में आमजन को विश्वास दिलाया कि पेयजल आपूर्ति जल्द सुचारू होगी। इस दौरान आमजन ने कब्रिस्तान के लिए भूमि आवंटन की मांग भी रखी, जिस पर उन्होंने उपखंड अधिकारी संदीप चौधरी को इस बारे में निर्देश दिए। शिविर के दौरान नगर पालिका चेयरपर्सन सुमित्रा सैनी और एसडीएम संदीप चौधरी के साथ जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने लाभार्थियों को पट्टे भी वितरित किए।
सूरजगढ़ के बेरली में भी किया निरीक्षण, पट्टे वितरित किए:
जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने शुक्रवार को सूरजगढ़ के बेरली ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांव के संग शिविर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हल्का पटवारी से प्री-कैंप के दौरान किए गए कार्यों की प्रगति की। इस दौरान उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान ने जिला कलेक्टर यूडी खान को शिविर में निस्तारित प्रकरणों की भी जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने इसके बाद शिविर में उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान और पंचायत समिति प्रधान बलवान पूनियां के साथ लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए। इस दौरान लाभार्थी सुभाष व मदनलाल ने राज्य सरकार का ‘प्रशासन गांव के संग’ शिविर आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। वही शर्मिला ने पालनहार योजना का आवेदन पत्र तुरंत स्वीकृत होने पर खुशी जाहिर की, तो सविता देवी ने वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत होने पर जिला कलेक्टर और राज्य सरकार का धन्यवाद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.