Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

65वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता प्रारम्भ

(झुंझुनूं, 29 अक्टूबर) देवरोड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को 65वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। शुभारम्भ समारोह में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर, मार्च पास्ट की सलामी ली गई तथा ध्वजारोहण कर विधिवत रूप से प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि ऎसे शानदार खेल मैदान में ऎसे भव्य आयोजन के लिए शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग तथा भामाशाह बधाई के पात्र है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेले। ऎसे आयोजनों से आशा की किरण का संचार होता है, आपसी प्रतिस्पद्र्वा के बीच खेल भावना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा की गई है, जिसकी जिले में तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक लाख खिलाड़ियों को इस आयोजन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारा जा सकें।
समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी अमर सिंह पंचार, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेन्द्र भालोठिया, भामाशाह के रूप में शेखावाटी डिफेंस एकेड़मी के राजेश दहिया, बी.एल. शर्मा, प्रिंसिपल सीमा दूत, सरपंच मंजू देवी, पूर्व सरपंच कुलदीप कुलहरी, पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शारीरिक शिक्षक जयसिंह धनखड़ ने बताया कि 4 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 17 एवं 19 वर्षीय छात्र वर्ग में अब तक 270 टीमों ने पंजीकरण करवा लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.