Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
अमृतकाल के पंच प्रण पर युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित
युवाओं के सामर्थ्य से ही 2047 का विकसित भारत संभव :- सांसद खीचड़
झुंझुनूं, (02 अक्टूबर 2023)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायतशासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र के सानिध्य में रॉयल इंडियन ह्यूमन सोसायटी द्वारा आरके पीजी कॉलेज बिसाऊ में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी एवं संस्था अध्यक्ष विजय हिन्द जालिमपुरा ने बताया कि मुख्य अतिथि सांसद नरेंद्र खीचड़ थे वहीं विशिष्ट अतिथि वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक डॉ हनुमान प्रसाद और जिला युवा अधिकारी मधु यादव रही अध्यक्षता कॉलेज संस्थापक रामकरण खीचड़ ने की। जालिमपुरा ने बताया युवा परिचर्चा आजादी के अमृतकाल के पंच प्रण विरासत पर गर्व, गुलामी की दासता से मुक्ति, एकता एवं एकजुटता, विकसित भारत और नागरिक कर्तव्य की थीम पर आधारित रहा। सांसद नरेंद्र खीचड़ ने अपने मुख्य वक्तव्य में कहा कि आज विश्व पटल पर भारत का अभ्युदय हो रहा है, भारत विश्व के नेतृत्व की और अग्रसर हो रहा है, अंतरिक्ष में अपनी शक्ति को प्रभावी बना रहा है और अब आने वाले दो दशक आप युवाओं के हैं आपकी क्षमता और दक्षता पर 2047 का भारत निर्भर है अतः अपने देश के युवा जितने अधिक सशक्त, सुदृढ़, स्वावलंबी और सामर्थ्यवान होंगे अपना देश की प्रगति, उन्नति, समृद्धि और खुशहाली में अंशदान और योगदान दे सकते हैं। कृषि वैज्ञानिक डॉ हनुमान प्रसाद ने भारत के विकसित राष्ट्र बनने में सबसे अहम भूमिका किसानों की बताते हुए कहा की आज संपूर्ण विश्व भारत की ओर देख रहा है। वर्ष 2023 को मोटे अनाज का वर्ष घोषित किया गया है जो सबसे ज्यादा भारत में है और भारत में सबसे अधिक राजस्थान में, जिसके चलते ये हमारे लिए एक सुखद दौर बन सकता है किसानों को वर्तमान संयंत्रों को अपनाते हुए अपने उत्पादन की कीमत खुद को तय करनी होगी। जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की भारत विश्व का सबसे युवा देश है , आपके कंधों पर इसके अमृतकाल के पंच प्रणों को पूरा करने की जिम्मेदारी है। नेहरू युवा केन्द्र युवाओं की प्रतिभा और हुनर को एक उचित मंच प्रदान करने का सशक्त माध्यम है। संस्था के निदेशक और संस्थापक रामकरण खीचड़ ने सभी का आभार जताया। इसके उपरांत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश में सभी युवाओं ने मिट्टी डालकर दिल्ली तक पहुंचाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित की । सांसद महोदय और सभी अतिथियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ भुवेंद्र सिंह, अध्यापिका बलकेश, शिक्षाविद स्टाफ, नेहरू युवा केंद्र के नवीन कालेर और विक्रम सिंह मौजूद रहे।