Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

चुनाव में प्रचार की अनुमति के लिए नहीं जाना होगा सरकारी कार्यालय, घर बैठे ऑनलाइन ले सकते हैं परमिशन

झुंझुनूं, (21 अक्टूबर 2024)। भारत निर्वाचन आयोग की सुविधा एप्लीकेशन के जरिए प्रत्याशी और राजनीतिक दल अब बिना निर्वाचन कार्यालय जायें ऑनलाइन अनुमति प्राप्त कर सकते है। सुविधा एप के माध्यम से सभी प्रक्रियाएं एक सिंगल विंडो के तहत संचालित होती है। सुविधा ऎप के जरिए उम्मीदवार मीटिंग, रैलियों के आयोजन, माइक, हेलिकॉप्टर, वीडियो वैन, वाहन परमिट और हेलिपैड जैसी अनुमति भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। यह ऎप नामांकन की तिथि से मतदान के 48 घंटे पूर्व तक सक्रिय रहेगा।

ऑनलाइन नॉमिनेशन की सुविधा उपलब्ध करवाता है सुविधा एप  –

जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि नॉमिनेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पूरी की जा सकती है। ऑनलाइन नॉमिनेशन, सुविधा ऎप के जरिए भरे जाएंगे जिसके लिए आरओ कार्यालय में व्यवस्था की गई है। इससे प्रत्याशियों द्वारा नामांकन प्रक्रिया में उपयोग होने वाले आवेदनों को भरा जा सकता है। इसके साथ ही नामांकन के दिन के लिए आरओ ऑफिस में अपॉइंटमेंट भी लिया जा सकता है। सुविधा एप के माध्यम से अपना ब्यौरा भरने एवं एफिडेविट बनाने में भी सहायता मिलेगी।

ऑफलाइन आवेदन के विकल्प भी उपलब्ध –

सुविधा पोर्टल के माध्यम से सुलभ, राजनीतिक दल और उम्मीदवार कहीं से भी, किसी भी समय ऑनलाइन अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं । इसके अलावा सभी उम्मीदवारों को समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए ऑफलाइन आवेदन करने का भी विकल्प उपलब्ध है ।

यहां से करें डाउनलोड –

यह एप आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है ।
उम्मीदवार इस ऎप को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (https:@@www-eci-gov-in@suvidha&candidate½ से डाउनलोड कर सकते हैं । किसी भी तकनीकी समस्या के समाधान के लिए मोबाइल नंबर 9694939940 व 8005508900 पर संपर्क किया जा सकता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.