Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (11 जून 2024)। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों के उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है। उपचुनाव के तहत झुंझुनूं जिले की चिड़ावा नगर पालिका की वार्ड नं 22 एवं बगड़ नगर पालिका की वार्ड नं 01 के सदस्य की रिक्त पद पर उपचुनाव 30 जून को होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों में 31 दिसंबर 2023 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है। उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की प्रावधान लागू हो गए हैं जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेंगे । जारी कार्यक्रम के अनुसार 14 जून को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी । नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून को सायं 3 बजे तक रहेगी । 21 जून को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है । 22 जून को चुनाव प्रतिको का आवंटन किया जाएगा। मतदान 30 जून को प्रातः 7 से सायं 5 बजे तक होगा वही मतगणना 1 जुलाई को प्रातः 9 से शुरू होगी ।