Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
रोहिड़ा एवं फोग पर कार्यशाला (ट्री टाॅक 2024) का आयोजन किया गया
जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने किया उद्घाटन
झुंझुनू (25 सितंबर 2024)। राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय झुन्झनूं में बुधवार को रिसर्च एवं डवलपमेंट सेल के तत्वावधान में संकटग्रस्त पादप रोहिड़ा एवं फोग पर कार्यशाला (ट्री टाॅक 2024) एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने फीता काटकर पोस्टर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने रोहिड़ा, फोग, गुग्गुल, ऊंट फोग, खडूला आदि संकटग्रस्त पादपों का अवलोकन किया। उन्होंने कॉलेज के बॉटनिकल गार्डन में संकटग्रस्त पादप फोग का पौधा लगाया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डीएफओ बी एल नेहरा, उद्यान विभाग के उपनिदेशक डाॅ शीशराम जाखड़ , राजकीय महाविद्यालय मलसीसर के प्रोफेसर मनोज कुल्हार, सहायक वन अधिकारी अमित सैनी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। प्राचार्य प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह ने ग्रीन इनिशिएटिव के रूप में सभी अतिथियों को स्मृति स्वरूप पौधा भेंट कर स्वागत किया एवं संकटग्रस्त पादपों के संरक्षण के लिए आम नागरिकों में चेतना निर्माण हेतु आह्वान किया। प्रथम सत्र में बी एल नेहरा ने अपने व्याख्यान में वन विभाग द्वारा राज्य पुष्प रोहिड़ा के संरक्षण हेतु किए गए प्रयासों से अवगत कराया। डॉ. शीशराम जाखड़ ने पेड़-पौधों को घर एवं खेतों में लगाने की तकनीक की विधिवत जानकारी दी। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में प्रोफेसर मनोज कुल्हार ने संकटग्रस्त पादपों की पहचान कर उनके संरक्षण हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष एवं रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल के संयोजक प्रोफेसर मंजू चौधरी ने संकटग्रस्त पादप फोग के पारिस्थितिक महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में मंच संचालन डॉ आकांक्षा डूडी ने किया तथा डॉ संगीता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रदर्शनी को देखने के लिए विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कार्यशाला में महाविद्यालय स्टाफ, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट, रोवर रेंजर एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।