Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, । आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गुरूवार को राजीविका की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा ग्राम संगठन स्तर पर जिले की 336 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इस दौरान जिले में राजीविका से जुड़े 6 हजार से अधिक स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं ने एक साथ महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक किया। ग्राम पंचायत स्तर पर जाजम बैठक कर शपथ दिलवाई गई और उसके बाद जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता एवं मतदान के लिए रंगोली बनाई गई। मतदाता एप वोटर हैल्प लाईन, सक्षम एप, सीविजिल, केवाईसी एप के बारे में जानकारी दी गई।