Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

समर कैम्पों में जल संरक्षण एवं जल प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित

लक्ष्मणगढ़ (4 जुलाई 2024)। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विद्याधर शर्मा के निर्देशन में ब्लॉक के विद्यालयों में पर्यावरण को समर्पित समर कैम्पों का आयोजन एक जुलाई से किया जा रहा है।शिविर के चतुर्थ दिवस गुरूवार को जल संरक्षण पर विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
रिसोर्स पर्सन सुरेश कुमार भास्कर ने बताया कि राजकीय शहीद बहादुरसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजासर बड़ा में प्रधानाचार्य अम्बिका चौधरी के मार्गदर्शन में ईको क्लब द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत किया जबकि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डागरा में प्रधानाचार्य रामचंद्र झुरिया ने बच्चों से पेंटिंग्स करवाकर पृथ्वी पर पीने योग्य जल की उपलब्धता पेंटिंग के माध्यम से पानी का महत्व समझया गया।
उन्होंने बताया कि इसी तरह प्रधानाचार्य शिवभगवान गोरा ने राजकीय जोधराज मोहनलाल बजाज स्कूल लक्ष्मणगढ़ में पानी के समुचित उपयोग की जानकारी दी जबकि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूडवा में प्रधानाचार्य दयानंद शर्मा ने दैनिक जीवन में पानी के होने वाले अपव्यय की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। इसी तरह महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बलारां में शिक्षिका प्रियंका मीणा ने जल संरक्षण एवं प्रभावी प्रबंधन पर व्याख्यान दिया जबकि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बठोठ में प्रधानाचार्य बिरजू सिंह भास्कर ने विचार संगोष्ठी का आयोजन कर बढ़ती जनसंख्या व पर्यावरण प्रदूषण से उत्पन्न जल संकट की गम्भीरता को देखते हुए पानी का समुचित उपयोग करने की सलाह दी।इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापपूरा नारायण का बास में प्रधानाचार्य शिशुपाल ने बीन पानी सब सुन,जल ही जीवन हैं के महत्व से अवगत करवाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.