Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
लक्ष्मणगढ (25 दिसम्बर 2024)। लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद के अध्यक्ष विष्णु भूत की प्रेरणा से सुलोचना देवी श्रीलाल भूत की स्मृति में दिलीप जी भूत के आर्थिक सौजन्य से कालूराम जाजोदिया राजकीय संस्कृत विद्यालय में बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित की । सर्दी के मौसम में गर्म स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
यह जानकारी देते हुए परिषद के सचिव निशांत गोयनका व प्रवक्ता संदीप बजाज ने बताया कि इस अवसर पर संस्था प्रधान डा. भवानी शंकर शर्मा के नेतृत्व में विद्यालय परिवार द्वारा लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद सदस्यों एवं पदाधिकारी का स्वागत सम्मान किया गया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों को स्वेटर वितरित की गई। इस अवसर पर भामाशाह परिवार के ललित कुमार भूत, श्रीमती वर्षा भूत सहित नागरिक परिषद के सचिव निशांत गोयनका युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील बूबना मीडिया प्रभारी शशिकांत पुजारी, युवा अध्यक्ष सुनील बूबना, लक्ष्मीकांत चूड़ीवाला प्रवक्ता संदीप बजाज महिला प्रकोष्ठ सचिव सोनू सोमानी, कोषाध्यक्ष शोभा शर्मा, शर्मिला ने स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन छगन शास्त्री ने किया ।