Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भागीदारी निभाएं मतदाता – छल्लाणी

डाइट में प्रशिक्षणार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान की दिलाई शपथ

चूरू, । आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चूरू विधानसभा की स्वीप नोडल अधिकारी बीडीओ शर्मिला जैन ने डाइट में गुरुवार को प्रशिक्षणार्थियों व स्टाफ सदस्यों को निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान की शपथ दिलाई।

इस मौके पर उन्होेंने कहा लोकतंत्र दुनिया की सर्वश्रेष्ठ शासन प्रणाली है, जिसमें जनता में यह अधिकार निहित है कि अपनी शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस व्यवस्था की मजबूती के लिए जरूरी है कि सभी पात्र वयस्कों के नाम मतदाता सूची में हों तथा सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। भारत दुनिया का बेहतरीन लोकतंत्र है, हमें इस लोकतांत्रिक व्यवस्था को अधिक बेहतर, मजबूत व सार्थक बनाने के लिए आवश्यक तौर पर अपना मतदान करना चाहिए तथा दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

स्वीप गतिविधि प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने सोशल मीडिया एवं स्वीप की ताकत को रेखांकित करते हुए बताया कि आमजन की भावना को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान में मतदान की तिथि 25 नवंबर कर दी गई है। चुनाव आयोग द्वारा यह बदलाव किया गया है तो हमें भी ज्यादा से ज्यादा मतदान कर चुनाव आयोग की मंशा को सफल बनाना है।

 

डाइट प्रधानाचार्य गोविंद सिंह राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि चूरू सर्दी, गर्मी व शिक्षा में नंबर एक है तो मतदान में भी नंबर एक रहेगा। इस अवसर पर स्वीप प्रकोष्ठ के रंजीत स्वामी, मुकेश खारिया, दशरथ नैण आदि उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.