Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (10 जनवरी 2024)। ‘‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को कुल 24 पंचायतों में जाकर लोगाें को लााभान्वित करेेगी। यात्रा के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि 11 जनवरी को नवलगढ़ ब्लॉक के रामपुरा एवं खिरोड में, पिलानी के झेरली एवं घुमनसर कलां में, बुहाना के झारोडा एवं झांझा तथा झुंझुनू ब्लॉक के लालपुर एवं कासिमपुरा में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 12 जनवरी को मंडावा ब्लॉक के कुहाडू एवं मेहरादासी में, पिलानी के खुडानियां एवं बजावा में, बुहाना के बुहाना तथा सिंघाना के श्यामपुरा मैनाना तथा झुंझुनू ब्लॉक के बुडाना एवं प्रतापपुरा में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 13 जनवरी को मंडावा ब्लॉक के मौजास एवं पाटोदा में, पिलानी के खुडिया एवं बदनगढ़ में, सिंघाना के हीरवा एवं सिलारपुरी तथा झुंझुनू ब्लॉक के माखर एवं ईस्लामपुर में शिविर आयोजित होंगे।