Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
ग़ज़ल के एहसास को जनता तक ले जाने वाले ‘उस्ताद’ थे उधास : डॉ दिलीप मोदी
झुंझुनूं म्यूजिक एकेडमी के कलाकारों ने दी पंकज उधास को स्वराजंलि
झुंझुनूं म्यूजिक एकेडमी के तत्त्वावधान में शनिवार, 2 मार्च को झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी स्थित नवरंग कलामंडपम में गजल सम्राट पद्मश्री पंकज उधास को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वरांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आमंत्रित अतिथियों के साथ झुंझुनूं म्यूजिक एकेडमी के संस्थापक डॉ दिलीप मोदी, जीवेम छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, झुंझुनूं एकेडमी प्राचार्य डॉ रवि शंकर शर्मा सहित समस्त गायक कलाकारों ने पद्मश्री पंकज उधास के आवक्ष के समक्ष पूष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम संयोजक एवं झुंझुनूं म्यूजिक एकेडमी के संस्थापक डॉ दिलीप मोदी ने बताया कि कार्यक्रम में आमिर खान ने जो गीत नहीं जन्मा, मुकेश डुलगच ने अहसान तेरा होगा मुझ पर, जाकिर अब्बासी ने चिठ्ठी आई है, जाकिर फारुकी ने ऐ गमे जिन्दगी, रोमिल निगम ने इस दिल ने घड़कना छोड़ दिया, राजबाला ढाका ने दिल के अरमां आंसुओं में बह गए, दिव्यम सिवानीवाल ने ना कजरे की धर, दिव्या माहेश्वरी ने अभी ना जाओ छोड़कर,अनिलपाल ने दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा, सनवर कुरेशी ने तुने बैचेन इतना किया, हार्दिका शर्मा ने चाँदी जैसा रंग है तेरा, मानक मोट मणि ने कौन है जो सपनों में आया, विष्णु सोनी ने दीवारों से मिलकर रोना, रमज़ान रिज़वी ने जीयें तो जीयें कैसे गाने के माध्यम से गजल गायक को स्वरांजलि दी।
इस अवसर पर गजल सम्राट पद्मश्री पंकज उधास को याद करते हुए डॉ दिलीप मोदी ने कहा की पंकज उधास ने ग़ज़ल गायिकी के माध्यम से देश ही नहीं पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई। उनका जाना एक अपूर्णीय क्षति है वे हमारे बीच से आज चले गए है लेकिन अपने गजलों के माध्यम से वे हमारे बीच सदैव मौजूद रहेंगे।
डॉ दिलीप मोदी
संस्थापक
झुंझुनूं म्यूजिक एकेडमी, झुंझुनू