Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझनूं (8 मार्च 2024)। चुना का चौक रानी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस में तुलस्यान निवास स्नेह आंगन पर महाशिवरात्रि पर्व पर केशरदेव देवकीनंदन तुलस्यान परिवार द्वारा शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त में 12:15 बजे आचार्य पंडित महावीर प्रसाद शर्मा बिदासर वालों के आचार्यत्व में पंडित कृष्ण कुमार शर्मा भादरा के सानिध्य में विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक करवाया गया।
रुद्राभिषेक का समापन आरती के साथ किया गया। इस अवसर पर तुलस्यान परिवार के केशरदेव तुलस्यान, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, स्नेहलता तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान नेहा तुलस्यान एवं प्रिषा तुलस्यान ने पूजा में भाग लिया।