Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
स्कूल बस व ट्रोला की भिड़ंत में ट्रोला ड्राइवर की मौके पर हुई मौत, स्कूल बस ड्राइवर, टीचर सहित 15 बच्चे घायल
बस में सवार स्कूल टीचर सहित अन्य बच्चों को कराया सरकारी जिला अस्पताल में भर्ती
लक्ष्मणगढ़ (04 जून 2024)। स्कूल की बस व ट्रोले की हुई भिड़ंत में ट्रोला ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि बस ड्राइवर, स्कूल टीचर व 15 बच्चे घायल हो गए। बस ड्राइवर व 2 बच्चे गंभीर घायल होने पर सीकर रैफर किया गया तथा अन्य को यहां के सरकारी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस में कुल 21 बच्चे सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक दीलीप मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायल बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार यहां के विनायक स्कूल की बस छुट्टी के बाद गुरुवार को दोपहर को बच्चों को छोड़ने के जा रही थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगडी मोड़ पर ओवर टेक के चलते भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ट्रोला ड्राइवर पाली जिला अंतर्गत निवासी कालू पुत्र सुखदेव गुर्जर 40 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि स्कूल बस ड्राइवर बादूसर निवासी शिवदयाल व कुमास व दिनवा जाटान की दो बालिकाएं गंभीर घायल होने पर सीकर रैफर किया गया। बताया जाता है कि बस में 21 बच्चे व एक स्कूल टीचर थी जिनमें 15 बच्चे व टीचर घायल हुए जिन्हें यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार बस बगड़ी, बादूसर, रोरू, मानासी, कुमास दिनवा जाटान आदि गांवों के पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल में लाने ले जाने के लिए बस काम में ली जाती थी तथा स्कूल की छुट्टी होने के बाद गुरुवार को दोपहर में बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी कि इससे पहले हादसा हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। घायल बस ड्राइवर, स्कूल टीचर व बच्चे सभी ख़तरे से बाहर है ।