Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

लक्ष्मणगढ़ (31 दिसंबर 2024)। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।
आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डालकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश सिहाग ने बताया कि डॉ मनमोहन सिंह जैसी शख्सियत जिसने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है हम सबको उनके दिखाएं मार्ग और आदर्शों पर चलना चाहिए, ऐसे महान पुरुष के इस दुनिया से चले जाने से न केवल भारत देश बल्कि पूरी दुनिया में शोक की लहर है। श्रद्धांजलि सभा में अन्य वक्ताओं ने भी डॉक्टर मनमोहन सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पर्वी शहर मंडल अध्यक्ष पवन सैनी, पश्चिमी शहर मंडल अध्यक्ष मो. चाँद खां, सहकारी समिति बलारां अध्यक्ष सुभाष पूनिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पवन कुमावत, सरपंच झाबर मांडिया दिसनाऊ, महेंद्र ढाका पाटोदा, बनवारी ढाका हमीरपुरा, शुभकरण बिंवाल, कुरड़ाराम धाभाई, युसूफ खीरवा, युवा नेता आकाश कुमावत, दीपक पांडे, मनोज सैनी, सज्जन हाफास, इदरीश पठान खीरवा, हरफूल गोदारा बादुसर, जिला महामंत्री जाफर खां, पप्पू जाट रिणु, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शायर सिंह शेखावत रोरु, फूलचंद कुमावत पालड़ी, इकबाल खान राजास, एडवोकेट दिनेश मंडीवाल, अर्जुन सिंह खुड़ी, जोगेंद्र डोटासरा रिणु, मोहन कलवानिया भोजासर, एडवोकेट राजकुमार राड़, आमीन खां राजास, साजिद तगाला, मोहम्मद असलम, धन प्रकाश मोदी, हीरालाल ओला, सुभाष सैन बिदासर, मनीष पंवार, भंवरदास रिणु, नबील अहमद सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.