Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (05 जनवरी 2024)। भारत सरकार के निर्देशानुसार 06 वी वाहिनी एन.डी.आर.एफ. (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) द्वारा जिले के आपदा संभावित क्षेत्रों एवं जिले में स्थित बहु दुर्घटना जोखिम इकाईयों का भौतिक रूप से भ्रमण करना व संबंधित जानकारी एकत्र करना साथ ही आमजनता (सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारियों, विद्यार्थियों व स्वयंसेवी संस्थान इत्यादि) को किसी भी आपदा की स्थिति में आपदा के दुष्प्रभावों को कम करने व उनसे बचाव के तरीको की जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किए जाने के लिए 8 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने बताया कि 8 जनवरी को राउमावि टांई में, 9 को डेडराज ढाढणिया राउमावि मंडावा में, 10 को राउमावि टमकोर में, 11 को एलएनटी राउमावि मलसीसर में, 12 को राउमावि कोलसिया में, 13 को राउमावि तोगड़ा कलां में, 14 एवं 15 जनवरी को स्वर्ण जयंती स्टेडियम झुंझुनू में, 16 को श्री डालमिया विद्या मंदिर चिड़ावा में, 17 को श्री राधेश्याम आरआर मोरारका महाविद्यालय झुंझुनूं में, 18 को बिट्स कैम्पस पिलानी में, 19 को परमवीर पीरूसिंह राउमावि झुंझुनू में, 20 को रिजर्व पुलिस लाईन झुंझुनू, 21 को एलपीजी बोटलिंग प्लांट बाकरा में तथा 22 को श्री राधेश्याम आरआर मोरारका महाविद्यालय झुंझुनू में प्रशिक्षण दिया जाएगा।