Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं । आरआर म्यूजिक बैनर तले बन रहे राजस्थानी सोंग “बन्नी” की शूटिंग जिला मुख्यालय स्थित डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं व जालिमपुरा गांव में हुई। डायरेक्टर व कैमरामेन मनोज मन्नू परदेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गीत के निर्माता व गीतकार राजेश राजस्थानी तोगडा खुर्द है। सिंगर व म्यूजिक कम्पोज़र रामअवतार मारवाड़ी है। कुसुम योगी, राजेश राजस्थानी, सुनन्दा, सुनील कुमार ने अभिनय से इस गीत को सजाया है। इस वीडियो सोंग में दर्शको को पारम्परिकता में आधुनिक समावेश देखने को मिलेगा। उम्मीद है ये सोंग संगीत प्रेमियो को पसन्द आएगा।