Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

नवनिर्वाचित भाजपा सरकार ने अपने पहले बजट में आम जनता को दी राहत- डॉक्टर डीएन तुलस्यान

राजस्‍थान की भजनलाल शर्मा की भाजपा सरकार ने 8 फरवरी को अपना पहला बजट पेश किया जिसमें राजस्‍थान की उप मुख्‍यमंत्री और वित्‍त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की हैं जिनसे निश्चित ही राजस्थान का विकास होगा। बजट की प्रमुख घोषणाओं में 70 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा, 5 लाख परिवारों को 300 यूनिट बिजली फ्री, वाहनों की एनिवेयर फिटनेस टेस्ट की सुविधा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहायिका के मानदेय में 10 फीसदी बढ़ोतरी, पुलिस मॉडर्नाइजेशन के लिए 200 करोड़ का बजट, मीसाबंदियों को 20 हजार रुपए की पेंशन देने की घोषणा, मीसाबंदियों को 4000 रुपए की मेडिकल सुविधा, 25 लाख ग्रामीणों को नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा, जयपुर शहर में मेट्रो का विस्तार, जयपुर-उदयपुर-कोटा जैसे बड़े शहरों के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जैसी घोषणा है निश्चित ही विकास के नए आयाम राजस्थान के इतिहास में खड़ा करेगीं। PMU का गठन कर 5 लाख घरों को सोलर से करेंगे कनेक्ट करने से बिजली उत्पादन में एक और बढ़ोतरी होगी साथ ही मध्यम एवं गरीब वर्ग के लोगों को इस सुविधा से बिजली बिल में राहत मिलेगी। 450 रुपए में सिलेंडर एवं किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर ‘गोपाल क्रेडिट कार्ड’ की घोषणा से आम जनता को लाभ मिलना सुनिश्चित है। व्यापारी वर्ग के लिए चीनी एवं गुड से मंडी शुल्क हटाया जाना, वेट एवं स्टांप ड्यूटी आदि के पुराने मामलात को सैटल करने हेतु एमनेस्टी स्कीम को लागू किया जाना भी स्वागत योग्य कदम है।

डॉक्टर डीएन तुलस्यान,
ट्रस्टी श्री श्याम मंदिर आशीर्वाद सेवा संस्था

Leave A Reply

Your email address will not be published.