Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

शेखावाटी क्षेत्र में जीवन का आधार पानी पर निर्भर है, पानी है तो जिन्दगी है। 

झुंझुनू (7 जनवरी2024)। किसान सभा के धरने को  आज सातवां दिन सभा की अध्यक्षता किसान कुलदीप चाहर ने की। तथा किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चाहर, समाज सेवी महेश चाहर , राष्ट्रीय लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री आदि ने  किसानों द्वार लालचौक बस स्टैंड पर नहर के लिए चल रहे धरने को संबोधित करते हुये कहा कि जब तक नहर नहीं आऐगी धरना जारी रहेगा। सभा में आज जन सम्पर्क हेतु बातचीत की तथा आगे रणनीति भी तय होगी। धरने में आज शीशराम सैनी, प्रभु राम सैनी, महेन्द्र बसेरा,अनिल अगवाना, कर्मवीर चाहर, रामेश्वर चाहर, मांगेराम जांगिड, विरेंद्र बराला, सतपाल चौधरी, करण कटारिया, सौरभ सैनी, जयसिंह हलवाई, राजवीर भाया, कपिल सेठ, शिव कुमार हीरवा, रणसिंह चाहर आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.