Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, (15 जुलाई 2024)। ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने सोमवार को राज्य विधानसभा में आश्वस्त किया कि सीकरी में नव निर्मित 220 केवी जीएसएस से गोविंदगढ़ (अलवर) को जोड़ने के प्रस्ताव का तकनीकी परीक्षण कराया जाएगा। इसके आधार ही पर इस ग्रिड सब स्टेशन से गोविंदगढ़ को जोड़ने के संबंध में उचित निर्णय लिया जा सकेगा। ऊर्जा राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।
इससे पहले विधायक जुबेर खान के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में ऊर्जा राज्य मंत्री ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र रामगढ (अलवर) के ग्राम पिपरोली, सैंथली, नंगला बन्जीरका, रघुनाथगढ ग्रामों में 33/11 सब-स्टेशन स्वीकृत हुए है और सभी सब-स्टेशन चालू नहीं हुए है। इन चारों 33/11 सब-स्टेशन का कार्य जुलाई, 2024 के अन्त तक पूर्ण कर चालू किया जाना लक्षित है।