Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जिले में स्वीप गतिविधियां जोरों पर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने किया प्रेरित कहा- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नींव, मतदान के लिए महिलाओं को प्रेरित करें
झुंझुनूं, (22 सितंबर 2023)। जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं राजीविका के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली को शहीद कर्नल जे.पी. जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए सूचना केन्द्र सभागार पंहुची जहां पर मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित हुए समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल ने महिलाओं से कहा कि वे समाज और परिवार दोनों के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। इसलिए मतदान में भी उसे अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला अपने सम्पर्क में रहने वाली महिलाओं को भी मतदान के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलवाऎं। जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी ने आंगनबाड़ी कार्यकताओं को शक्ति स्वरूपा बताते हुए कहा कि जिले में आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करवाना है।
इस दौरान सीईओ जवाहर चौधरी ने मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलवाई और उपस्थित महिलाओं को मतदाता जागरूकता के संबंध में ऎप डाउनलोड करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान पोषण माह कार्यशाला भी आयोजित की गई जिसको सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने जिले में 10 आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चे के सर्वागीण विकास की प्रथम पाठशाला आंगनबाड़ी केन्द्र ही होता है, जिसके विकास से ही बच्चों को सही उत्थान होगा। इस दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 20 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान एसीईओ रामनिवास, जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, आईसीडीएस के उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़, बाल विकास परियोजना अधिकारी ज्योति रपेस्वाल, महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजीविका से जुड़ी महिलाऐं उपस्थित रही। आईसीडीएस के उप निदेशक विजेन्द्र राठोड़ ने कार्यक्रम का परिचय दिया वहीं सीडीपीओ ज्योति रेपस्वाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन उषा कुलहरी ने किया।