Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (19 दिसंबर 2023)। झुंझुनूं निवासी मुंबई प्रवासी सुमित्रा देवी शुभकरण खंडेलिया द्वारा मंगलवार सांयकाल 5:00 बजे श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था एवं लघु उद्योग भारती शाखा झुंझुनू के तत्वाधान में सर्दी के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत रिको एरियि में जरूरतमंद लोगों को सर्दी बचाव हेतु कंबले वितरण की गई।
इस अवसर पर श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, लघु उद्योग भारती शाखा झुंझुनू के अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल, सचिव सुरेंद्र केड़िया, हितेश केजडीवाल, शुभम बंसल एवं अग्रवाल समाज समिति झुंझुनू के अध्यक्ष संपत चुडैलावाला सहित अन्य जन उपस्थित थे।