Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं ,(25 दिसंबर 2023)। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के एनएसएसए के सदस्य एवं झुंझुनूं , मंडावा और नवलगढ़ के नगरीय निकायों के नगर मित्र के के गुप्ता ने सोमवार को अपने झुंझुनूं दौरे के दौरान आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नगरीय निकायों को स्वच्छ बनाने के लिए निकायों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नियमित सफाई करने, आवारा पशुओं पर नियंत्रण, अतिक्रमण हटाने, कचरे की नियमित निकासी इत्यादि के लिए गुप्ता के साथ जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी अधिकारियों को सख्ती से निर्देश देते हुए कहा है कि इस बारे में किसी भी तरह के ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान के के गुप्ता ने पत्रकारों के सवालों का भी जवाब देते हुए नगरीय निकायों को स्वच्छ बनाने की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की।