Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग शुरू
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, अनुशासन और समर्पण भाव से अध्ययन करने पर मिलती हैं सफलता - जिला कलक्टर
झुंझुनू, 3 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात विभाग झुंझुनू द्वारा प्रशासनिक सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग की शुरुआत जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के द्वारा मंगलवार को की गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र- छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं का प्रशासनिक सेवाओं में आनुपातिक प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय में प्रतियोगिता परीक्षाओं में आये बदलावों के बारे में बताया और कहा कि वर्तमान समय में प्रतियोगिता की भावना से अध्ययन किया जाए एवं साथ ही साथ निरंतर आत्म मूल्यांकन भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के लिए निरंतर दृढ़ संकल्प और अनुशासन के साथ तैयारी करने पर ही सफलता मिलती है। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने छात्र छात्राओं को आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी तथा आश्वस्त किया कि समय-समय पर वह उनकी कक्षाएं लेंगे। इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस, कोषाधिकारी दीपिका सोहू, बाल अधिकारिता विभाग के उप निदेशक पवन पूनिया, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिया, रोजगार अधिकारी दयानंद यादव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. असफाक खान, अधीक्षण अभियंता मुमताज अली, आबकारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह शेखावत, कार्यक्रम अधिकारी नेहा झाझड़िया, तैयब अली, प्रोफसर इरसाद अहमद, सहित अन्य अधिकारी एवं छात्र-छात्राऎं उपस्थित रहे।