Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

आशीर्वाद पैलेस में विशेष सजावट

झुंझुनूं, (22 जनवरी 2024)। अयोध्या की पावन भूमि श्री राम जन्मभूमि पर नवीन नूतन विग्रह श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी का शुभ अवसर 500 वर्षों के पश्चात हम सभी के जीवन में आया है। हमारे लिए सौभाग्य की बात है हम बहुत भाग्यशाली हैं। इसलिए हम सभी रोम-रोम से आनंदित हैं। इस शुभ अवसर को चिर स्थाई यादगार बनाने के उद्देश्य से चूणा चौक राणी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस में रहने वाले परिवारों ने बिल्डिंग पर विद्युत सजावट करवाकर भगवान राम का बड़ा बैनर बिल्डिंग पर लगवाया। साथ ही भगवान राम का अयोध्या मंदिर सहित बड़ा कट आउट सेल्फी प्वाइंट की तरह लगाया गया जिसमें पैलेस में रहने वाले सभी परिवार जनों ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड की। 22 जनवरी को अपराह्न सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा का पाठ के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अवध में श्रीराम तर्ज पर पैलेस में रहने वाली परिवारों की महिलाओं द्वारा राम संकीर्तन भजन कीर्तन किये गये एवं सभी ने मिलकर दीपोत्सव के साथ खुशियां मनायी।
कार्यक्रम को गरिमामयी रूप से संपन्न करवाने में आशीर्वाद पैलेस में रहने वाले परिवारों में मुख्य रूप से केशरदेव तुलस्यान, डॉ. डीएन तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान, सुशील कुमार प्रवीण कुमार रिंगसिया, अशोक कुमार अनुज कुमार गाडिया, श्रवण कुमार सौरभ रिंगसिया, रोहित भगत, राधेश्याम सुशील कुमार तुलस्यान, राकेश कुमार दिव्यांशु टेकड़ीवाल, मुकेश कुमार गणेश कुमार टेकड़ीवाल, दिलीप हंसासरिया, केशव पंसारी, अरूण माधव ढंढारिया, महेंद्र तुलस्यान, कृष्ण गोपाल चौधरी एवं स्मित जालान का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.