Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर जिले के मालाखेडा ब्लॉक में स्थित नवीन फल सब्जी मंडी परिसर में फल सब्जी मंडी आढतियां यूनियन की ओर से स्थापित की गई महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति का अनावरण किया।
जूली ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज की प्रगति में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। बिना शिक्षा के किसी भी समाज की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके सपनों को साकार करने हेतु शिक्षा पर बल देना आवश्यक है। तभी देश और समाज की प्रगति संभव है। उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले के दिखलाए गए मार्ग पर चलकर देश और समाज की प्रगति के लिए कार्य करने की बात कही। इस दौरान मंडी परिसर में ही जूली ने नव निर्मित कवर्ड कॉमनफड (भवन) का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर सरस डेयरी के चेयरमैन विश्राम गुर्जर सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।