Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले भामाशाहों का सम्मान
जयपुर, । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर जिले के पल्लीवाल जैन भवन हसनखां मेवाती नगर में आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में सरकारी विद्यालयों में भौतिक विकास, सहशैक्षणिक गतिविधियों के लिए आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति-पत्रा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
जूली ने भामाशाहों को साधुवाद देते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार निभाते हुए भामाशाहों द्वारा सरकारी विद्यालयों दिए गए आर्थिक सहयोग से जरूरतमंद बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है जिसके तहत बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती गई गई, जरूरतमंद बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रदेशभर में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोले गए हैं, तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया गया है, समसा के माध्यम विद्यालयों के नए भवन बनवाए गए हैं, बेटियों को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है, विद्यार्थियों को विदेश में पढने के लिए भेजा गया है, विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग कराई जा रही है आदि ऐतिहासिक कार्य किए गए है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से उपस्थित भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी भामाशाहों द्वारा इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम ने बताया कि सत्र 2011-12 से अब तक भामाशाहों के द्वारा 250 करोड़ से भी अधिक के कार्य अलवर जिले के विद्यालयों में भामाशाहों के द्वारा करवाये गये जिससे जिले के विद्यालयों के भवनों की तर्ज पर कार्य अन्य प्रदेशों मे भी होने लगे। उन्होंने बताया कि इस सत्र में भी 17 करोड़ से अधिक के कार्य भामाशाहों द्वारा करवाये गये। एडीपीसी मनोज शर्मा एवं आयोजक विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवाजी पार्क के प्रधानाचार्य सुबेसिंह यादव ने सभी भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिवाजी पार्क विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम संचालन शिवाजी पार्क विद्यालय की व्याख्याता कांता चौधरी ने किया।
इनका किया गया सम्मान—
अतिथियों द्वारा एक लाख से पंद्रह लाख तक सहयोग करने वाले जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले भामाशाहों में शिव राम मीणा, यशपाल मेंहदीरत्ता, डॉ सुरेश मित्तल, अनुपम चौधरी, रोटरी क्लब से मधुर अग्रवाल, अमित छाबडा, रोशन लाल गुप्ता, गोविन्द गोयल, मंगलराम मीणा, मूलचंद मीणा, मोहन लाल मीणा सहित प्रेरक बाबूलाल मीणा, पवन कस्वां, विमल कुमार जैन, गिरिश गुप्ता, आशा रानी, सुमन, महादेव शर्मा को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति-पत्रा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।