Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

एसएमएल एलुमनी गेट टुगेदर (बढ़ते कदम 2025) का आयोजन 10 एवं 11 अप्रैल को

झुंझुनू (22 मार्च 2025)। सेठ मोतीलाल कॉलेज शिक्षण संस्थान पूर्व छात्र समिति (एलुमनी) मीटिंग का आयोजन शनिवार सायंकाल 7 बजे झुंझुनू स्टेशन रोड स्थित ग्रीन अंब्रेला रेस्टोरेंट पर अध्यक्ष श्रवण केजडीवाल की अध्यक्षता में किया गया।

सभा में उपस्थित सदस्यों ने बहुत ही उत्साह व सक्रियता के साथ भाग लिया। सभा में एसएमएल एलुमनी गेट टूगेदर (बढ़ते कदम 2025) एवं साधारण सभा का आयोजन 10 एवं 11 अप्रैल के बारे में विस्तार से विचार विमर्श कर इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई।

सभा में अध्यक्ष श्रवण केजडीवाल, सचिव सीए पवन केडिया, कोषाध्यक्ष सीए मनीष मित्तल, सह सचिव डॉक्टर डीएन तुलस्यान, संयोजक हरीश तुलस्यान एवं प्रमोद खंडेलिया, पवन गाडिया, राजेश केजडीवाल, कैलाश चंद्र सिंघानिया, सीए जिम्मी मोदी, अजित राणासरिया, परमेश्वर हलवाई, नारायण प्रसाद जालान, नरेंद्र वर्मा, शिवचरण हलवाई, अशोक तुलस्यान, नितिन अग्रवाल, नवल किशोर खंडेलिया, राजकुमार तुलस्यान, अनिल गुप्ता भौडकीवाला, दिलीप हंसासरिया, अशोक केडिया, नेमी अग्रवाल, सत्यदेव दडिया, पुष्कर दत्त जांगिड, डॉ राजेश निर्माण, राजेश ढेढिया, प्रदीप पाटोदिया, अमित जगनानी, अंजनी जालान एवं कॉलेज प्रिंसिपल राजेश निर्वाण उपस्थित थे जिन्होने कार्यक्रम में 10 अप्रैल को रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11 अप्रैल को साधारण सभा एवं मुख्य कार्यक्रम में वर्ष 1966 से लेकर 1975 तक के एसएमएल कॉलेज पास आउट का सम्मान (अग्रिम सूचना प्राप्त होने पर), सभी डोनर सदस्यो का सम्मान जिन्होंने संगठन में रु.पचास हजार या इससे अधिक का सहयोग अब तक किया हो, कॉलेज या स्कूल के लेक्चरर या टीचर को गुरु द्रोणाचार्य सम्मान, 2017 के बाद उच्च पदों पर आसीन होने वाले एलुमनी का सम्मान, सत्र 2023-24 में मेरिट होल्डर छात्र – छात्राओं को 20-20 ग्राम चांदी के मेडल से सम्मान, किसी एक सीनियर एलुमनी जिसने अपने जीवन की सभी उपलब्धियां प्राप्त कर चुका हो उसे सर्वोच्च सम्मान लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के अतिरिक्त अन्य सम्मान पर विस्तार से विचार विमर्श किया।

दोनों दिवस के कार्यक्रम संयोजक हरीश तुलस्यान एवं प्रमोद खंडेलिया के संयोजकतत्व में आयोजित होंगे।

इस अवसर पर कॉलेज के प्रतिभावान तथा निर्धन 36 छात्र-छात्राओं को कुल 3,50,000/- (तीन लाख पचास हजार) रुपए की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जावेगी।

उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए 10 व 11 अप्रैल को आयोजित होने वाली एलुमनी मीट को पूर्ण सफल बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया।

सभा में विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन किया गया जिसमें स्वागत समिति में पवन गाडिया, राजकुमार तुलस्यान, नारायण जालान, सत्यदेव दडिया, राजेन्द्र जोशी, कैलाश चन्द्र सिघांनिया, प्रो. एस.के.शर्मा, परमेश्वर हलवाई एवं डॉ. राजेश निर्वाण, रजिस्ट्रेशन समिति में सीए मनीष मित्तल, सीए जिम्मी मोदी, राजेश केजडीवाल, आशीष कानोडिया, आशीष केजडीवाल एवं सीए प्रशांत तुलस्यान, सांस्कृतिक समिति में नितिन अग्रवाल, जाकिर सिद्दीकी, पुष्कर जांगिड़, नेमी अग्रवाल एवं नरेन्द्र वर्मा, आवास एवं यातायात समिति में डा. डी.एन तुलस्यान, अशोक केडिया, अनिल गुप्ता भोडकीवाला, आनन्द टीबड़ा एवं अशोक तुलस्यान, समारोह व्यवस्था समिति में राजेश ढेढिया, प्रदीप पाटोदिया, नवल खण्डेलिया, निर्मल मोदी, विपिन राणासरिया, दिलीप हसांसरिया एवं अजंनी जालान, भोजन व्यवस्था समिति में हरीश तुलस्यान, शिवचरण हलवाई, अनिल केजरीवाल एवं अजीत राणासरिया को लिया गया एवं सभी को कार्य व जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।

यह भी निर्णय भी लिया गया कि कार्यक्रम में केवल रजिस्टर्ड डेलीगेट्स ही भाग ले सकेंगे। प्रति सदस्य (पति-पत्नी) के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क रु.1000/-एक हजार निर्धारित किया गया।

सभा में उपस्थित सदस्यों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया। बाहर से आने वाले सदस्य यदि आवास व्यवस्था चाहेंगे तो उनके लिए आवास व्यवस्था की जाएगी तथा यदि किसी को आसपास कहीं जाना हो तो यातायात व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी।

जानकारी देते हुए श्रवण केजडीवाल अध्यक्ष ने बताया कि एसएमएल अलुमनी गेट टुगेदर एवं वार्षिक सभा में प्रथम दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम व रात्रि भोज, द्वितीय दिवस वार्षिक सभा के अवसर पर ब्रेक फास्ट, मुख्य कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह एवं दोपहर भोज के लिए एसएमएल कॉलेज के पांच पूर्व छात्र संजय जालान सूरत (कन्हैया प्रोसेसर्स प्रा. लि.), कैलाश हाकिम सूरत (हिमानी फैशन्स प्रा. लि.), कौशल खंडेलिया सूरत (कुसुम डायकैम), सीए दीनबंधु जालान मुंबई (केएलजे ग्रुप) एवं ललित रुंगटा नासिक (ललित रुंगटा बिल्डर एवं डेवलपर ग्रुप) ने कार्यक्रम का स्पॉन्सर बनना स्वीकार किया है जिसके लिये उन्होंने सभी पांचो पूर्व छात्रों का दिल से आभार धन्यवाद प्रकट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.