Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (04 सितम्बर 2023)। जिले मे ंसंचालित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में विधी से संघर्षरत बालक एवं किशोर गृह में देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालक आवासरत है। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल के आदेशानुसार राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह में आवासित बालकों को बड़ोदा स्वरोजगार विकास संस्थान, बी.ओ.बी के आर. सेटी झुन्झुनू द्वारा फास्ट फुड मेकिंग कौशल प्रशिक्षण देना शुरू किया गया है। बड़ोदा स्वरोजगार विकास संस्थान, बी.ओ.बी के आर. सेटी झुन्झुनू द्वारा बच्चों को प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के फास्ट फुड बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा जिसके तहत प्रतिदिन अलग-अलग फास्ट फुड तैयार किये जायेगें। उक्त प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आवासित बालकों को आत्मनिर्भर बनाना एवं समाज की मुख्य धारा में लोटाना है। इसी क्रम में यदि कोई व्यक्ति या संस्था गृह में आवासरत बालकों को कौशल या व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना चाहे तो इस कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। बालकों को प्रशिक्षण सरोज सोनी द्वारा प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान स्वाती पारीक पिं्रसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, डॉ. पवन पूनियां सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग, गोपाल प्रसाद अग्रणी बैंक प्रबंधक, निर्मला सैनी सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, मोहम्मद अख्तर सदस्य बाल कल्याण समिति, अंकित कुमार अधीक्षक राजकीय गृह, रामसिंह न्यौला, डॉ. विजय तिलोटिया आदि उपस्थित रहे।