Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, (4 सितंबर 2023)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने सोमवार को दौसा जिले के लालसोट ब्लॉक की शाहपुरा पीएससी में बच्चों को पेट मे कृमि की समस्या के निदान करने वाली डिवॉर्मिंग दवा खिला कर राज्यस्तरीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस अभियान में प्रदेश में 1 से 19 साल तक की उम्र के लगभग 3 करोड़ 33 लाख लक्षित बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवाई खिलाई जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मीणा ने बताया कि पेट में कीड़े (कृमि) से निजात दिलाने वाली यह उपयोगी दवा एक दिवसीय इस अभियान के तहत पढ़ने वाले सभी विद्यार्थिेंयों को सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों, मदरसों, कॉलेज, प्रशिक्षण संस्थानों में और गैर स्कूली बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निःशुल्क खिलाई जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और स्वयंसेवी संस्थानों के सहयोग से सम्पूर्ण प्रदेश में अधिक से अधिक लाभार्थी बच्चों को कृमि नाशक दवा ‘एलबेंडाजोल‘ खिलाई जाने के प्रयास किये गए।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि 4 सितम्बर के अभियान दिवस को किसी कारणवश दवा नहीं ले पाए बच्चों को दवा खिलाने के लिए मॉप-अप राउंड 11 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा।