Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

19 से 28 जनवरी तक ग्रामीण हाट आबूसर में लगेगा शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला

झुंझुनूं, (16 जनवरी 2024)। शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का आयोजन इस वर्ष 19 जनवरी से 28 जनवरी तक ग्रामीण हाट आबूसर में किया जाएगा। मेले की तैयारी को लेकर मंगलवार को सूचना केंद्र सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि मेले में विभिन्न दिवसों में परम्परागत ग्रामीण खेलकूद एवं आकर्षक प्रतियोगिताओं के साथ – साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि मेले को इस बार और भी आकर्षक बनाने के प्रयास किए जा रहे है। इस बार के मेले में किसानों के लिए अत्याधुनिक तकनीक के कृषि संयंत्र एवं मध्यप्रदेश के कलाकारों द्वारा बास से निर्मित फर्नीचर की स्टॉल्स लगाई जाएगी वहीं दैनिक उपयोग की समस्त सामान्य उत्पादों तथा लघु उद्योग व हस्तशिल्प के उत्पादों की स्टॉल्स लगाई जाएगी। मेले में देश प्रदेश के विभिन्न स्थानों के उद्यमियों की स्टाल्स लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं की वाद विवाद प्रतियोगिता एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रहेगी । पर्यटन मेले में प्रतिदिन सुबह 11 बजे खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी वहीं शाम 5 से 7 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । इस दौरान जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी शुभकरण थालोर, अतिरिक्त कोषाध्यक्ष अनूप, लेखाधिकारी राहुल, अल्पसंख्यक विभाग की प्रोग्राम अधिकारी नेहा झाझडिया, एपीआरओ विकास चाहर मौजूद रहे ।

मेला खेलकूद कार्यक्रम –

मेले में 20 जनवरी को सुबह 11 बजे से लेमन स्पोन रेस, जलेबी रेस जैसी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे सितोलिया (महिला) व दोपहर 2 बजे से रूमाल झपट्टा (महिला) प्रतियोगिता आयोजित होगी। वहीं 22 को सुबह 11 बजे से हरदड़ा (पुरूष) व दोपहर 12 बजे से दादा पोता दौड़ प्रतियोगिता, 23 जनवरी को सुबह 11 बजे से महिला तीन टांग की दौड़ व दोपहर 2 बजे से महिला म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, 24 जनवरी को सुबह 11 बजे से महिला द्वारा मटका दौड़ व दोपहर 2 बजे से रस्साकसी (महिला एवं पुरूष) प्रतियोगिता एवं 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से वॉलीवॉल प्रतियोगिता समैसिंग (पुरूष) तथा 27 जनवरी को प्रातः 10 बजे से कबड्डी प्रतियोगिता (महिला) आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिताओं के प्रायोजक शेखावाटी पब्लिक स्कूल हेतमसर रहेगा।

सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम –

मेले में 20 जनवरी को श्री बालाजी टेण्ट हाउस के सौजन्य से सोलो डान्स प्रतियोगिता, 21 जनवरी को होटल मिड टाउन के सौजन्य से डान्स रंगीलो राजस्थान, 22 जनवरी को बज्म ए मौसिकी संस्था द्वारा गीतो भरी शाम, 23 जनवरी को रीको लिमिटेड के सौजन्य से अन्तर विद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता, 24 जनवरी को ढूकिया हॉस्पिटल के सौजन्य से अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता, 25 एवं 26 जनवरी को पर्यटन विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा 27 जनवरी को श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबडेवाल यूनिवर्सिटी चूडैला के सौजन्य से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.