Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
निजी स्कूल संचालक के खिलाफ सहित अन्य के खिलाफ पुलिस में दर्ज मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर एसएफआई किया प्रदर्शन
गिरफ्तार करने की मांग को लेकर की नारेबाजी
सीकर,(1 फरवरी 2025)। निजी स्कूल संचालक व अन्य के खिलाफ पुलिस में दर्ज मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को छात्र संगठन एस एफ आई ने प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की ।
संगठन ने बताया कि आरोपी के खिलाफथाना उद्योग नगर, कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस दबाब मे करवाई नहीं कर रही हैँ। सोमवार को एस एफ आई ने ढाका भवन सेकड़ो संख्या नारेबाजी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे कल्याण सर्किल तापड़िया बगीचे होते हुए एसपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी पुलिस जाप्ता तनात रहा। बाद में छात्र संगठन एसएफआई प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश डूडी, डीवाईएफआई प्रदेश अध्यक्ष सत्यजीत भींचर, एडवोकेट सुरेन्द्र फूलवरिया, छात्र संघ अध्यक्ष संदीप नेहरा, राजु बिजारणिया, महासचिव सीकर शहर दाऊद खान ने अति पुलिस अधीक्षक वार्ता की तथा निष्पक्ष जांच 2,4 दिन में करने का आश्वासन दिया। इस एसएफआई प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़, शेखावाटी यूनिवर्सिटी अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ढाका, सत्यजीत भींचर प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज डॉगीवाल, कमल भींजासी, अभिषेक महला, यश सोनी सहित छात्र नेताओं सम्भोधित किया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़, जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश डूडी, प्रदेश उपाध्यक्ष, पंकज डॉगीवाल, विजेंद्र ढाका, सुनील गोदारा, दिनेश चौधरी, मनीष किलानिया, अभिषेक, शहर अध्यक्ष यश सोनी,बलवीर, मनोज महला, नरेंद्र गुर्जर, विकास जांगिड़, भूपेंद्र शेखावत, इरफ़ान किरडोली, तोसीफ पठान, शरफराज चौहान, नविन चौधरी, सहित सेकड़ो की सांख्य मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।