Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू (1 फरवरी 2025)। श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में जिला जेल झुंझुनू में राधेश्याम ढंढारिया एवं राहुल फुटकेयर लिमिटेड जयपुर के सौजन्य से कैदियों को फुटवियर (चप्पल) एवं फ्रूट वितरण शनिवार अपराह्न 3:00 बजे किया गया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, मुंबई प्रवासी कृपाशंकर मोदी एवं रामकिशन लोहिया उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दानदाता राधेश्याम ढंढारिया ने कैदियों से कहा की तीन (व) शब्द यदि व्यक्ति ठीक कर ले तो जीवन सुंदर हो जाएगा प्रथम (व) से विचार द्वितीय (व) से वाणी और तृतीय (व) से व्यवहार इन तीनों का समावेश जीवन में सभी को करना चाहिए।
जेल अधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत ने कहा की खान-पान ठीक करने से व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक रहता है तथा जीभ पर व्यक्ति संयम कर ले तो लड़ाई झगड़ा आपसी विवाद समाप्त हो जाते हैं। उन्होंने कैदियों को कहा कि आप वाणी पर संयम रखें खान-पान का ध्यान रखें जिससे आपके जीवन में सुधार हो और आप एक अच्छे नागरिक बन सके।
जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला जेल झुंझुनू में भामाशाहों की मदद से बहुत कार्य हुए हैं इसी क्रम में उन्होंने श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में पूर्व में किए गए कार्यों के लिए आभार प्रकट करते हुए बताया कि 300 व्यक्तियों के बैठने के लिए जिला जेल में एक टीन सेड की आवश्यकता है साथ ही मुख्य सड़क से जिला जेल के मुख्य द्वार तक आने के लिए लगभग 60 मीटर सड़क बनाई जाने की आवश्यकता है जिस पर ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही दानदाताओं से संपर्क कर दोनों कार्य पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने अतिथियों, दानदाता एवं जेल अधीक्षक का आभार प्रकट किया।