Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
लक्ष्मणगढ़ (12 अप्रैल 2025)। राजस्थान वाइल्डलाइफ एंड नेचर सोसयटी के तत्वावधान में छठवां विश्व सर्प जागरूकता दिवस शनिवार को जयपुर बीकानेर बाईपास स्थित भारतीय पब्लिक स्कूल सीकर में मनाया गया। इस अवसर पर सर्प शिक्षा एवं सर्पदंश जागरूकता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर(डॉ) के के शर्मा, पूर्व कुलपति महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया एवं सर्प शिक्षा अभियान के प्रणेता थे। प्रो. शर्मा ने विद्यार्थियों को सर्प शिक्षा अभियान, सर्पदंश से बचाव, साँपो की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी दी। प्रो. शर्मा ने कहा कि साँप हमारे इकोसिस्टम के महत्वपूर्ण घटक है। इनकी सुरक्षा करना प्रत्येक भारतीय का नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि “साँपो के विष से ज्यादा उनके प्रति फैली भ्रांतियां एवं अंधविश्वास हानिकारक है। सर्पदंश जैसी घटना के बाद झाड़-फूंक, टोने-टोटके और गंडे-ताबीज के बजाय समय पर चिकित्सा सहायता लेना ही पीड़ित की जान बचा सकता है। कार्यक्रम में संस्थान के वॉइस चेयरमैन डॉ शीशराम रणवा, स्कूल निदेशक राजेन्द्र ढाका संस्था के एमडी विद्याधर कस्वां प्रिंसिपल रीटा शर्मा कार्यक्रम संयोजक सर्प शिक्षक भवानी शंकर सोनी सर्प शिक्षक जालिम सिंह सर्प शिक्षक बुद्ध प्रकाश सैनी राजस्थान वाइल्डलाइफ एंड नेचर सोसयटी लक्ष्मणगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष कैलाश चंद सैनी, डॉ विवेक अठवानी सर्पदंश चिकित्सा विशेषज्ञ, डॉ पंकज शेखावत ,पंकज वर्मा ,रामनिवास राजोतिया, आयुष सैनी, निशांत सैनी, हिमांशु सैनी, दक्ष सिंह, सुरेन्द्र सिंह भाटी अजमेर, संस्थान के विद्यार्थी, शिक्षकगणो सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। डॉ प्रतुष महापात्रा जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सर्प वैज्ञानिक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।
संस्थान के निदेशक राजेन्द्र ढाका ने प्रोफेसर शर्मा एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि अंधविश्वास के अंधकार से निकालकर बच्चों को जीवन से जुड़ी व्यवहारिक जानकारी देना ही शिक्षा का असली मकसद है।